Delhi में PM Modi से मिले CM Fadnavis, Ajit Pawar ने की Amit Shah से मुलाकात | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2024 01:07 PM (IST)
दिल्ली में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच राज्य के राजनीतिक और विकास मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी और सीएम फडणवीस के बीच यह मुलाकात खास मानी जा रही है, क्योंकि आगामी राजनीतिक बदलाव और केंद्र-राज्य संबंधों पर विचार-विमर्श हुआ है। वहीं, संसद भवन परिसर में NCP नेता अजित पवार ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरणों के बदलाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को लेकर कई सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।