Budget 2024 : बजट पर रेहड़ी-पटरी और ऑटो वालों ने जो बोला, उसे जरूर सुनना चाहिए!| ABP LIVE
nancyb | 01 Feb 2024 09:20 AM (IST)
Budget 2024-25: 1 फरवरी, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. ये बजट कई मायनों में अहम है. पहली वजह कि ये अंतरिम बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है और दूसरी वजह कि ये लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होने वाला पहला बजट है. ऐसे में ABP LIVE संवाददाता Nancy Bajpai ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के रेहड़ी-पटरी वालों और ऑटो वालों से बात की और जाना कि उन्हें अंतरिम बजट से क्या उम्मीदें हैं.