Delhi News:पंजाब में बढ़ती AAP की गुंडागर्दी को लेकर Tilak Ram Gupta ने जताई चिंता | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Mar 2025 11:32 AM (IST)
Delhi News: बीजेपी विधायक तिलकराम ने आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये ड्रामेबाजी है, क्योंकि उन्हें पता है कि 8 तारीख को मदद मिलने वाली है। उन्होंने मीट शॉप पर पाबंदी को लेकर कहा कि होली के दौरान कुछ पाबंदियां लगाई जाएंगी, और दिल्ली के अंदर व्यापारियों को एक जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और चुनावों में अपराधियों को पकड़ लिया गया है। अंत में, तिलकराम ने अरविंद केजरीवाल के पंजाब में बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर चिंता जताई और कहा कि वहां की सरकार कभी पलट सकती है।