Delhi News: 'जनता से माफी मांगूगी'- CM Rekha Gupta ने अपने भाषण के दौरान साधा AAP पर निशाना
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 May 2025 03:27 PM (IST)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उनकी सरकार अभी तक पिछली सरकारों द्वारा छोड़ी गई देनदारियों का भुगतान कर रही है, लेकिन उनकी सरकार की प्राथमिकता जनता के कल्याण पर है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता के हित में काम करना है और कोई भी काम रुकना नहीं चाहिए। रेखा गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि हर काम को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएगी और हर निर्णय जनता के कल्याण के लिए होगा। इस बयान से सरकार की प्रतिबद्धता और ईमानदारी की झलक मिली।