Delhi New CM News: Vijender Gupta बनेंगे दिल्ली के अगले सीएम? खुद ही कर दिया साफ
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी किस नेता के सिर पर दिल्ली का ताज सजाएगी? दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद पर अटकलों का बाजार गर्म है. कयासों में सबसे ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा का नाम है. छठी बार विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट का भी नाम मुख्यमंत्री और स्पीकर दोनों की रेस में चल रहा है. बता दें कि बीजेपी चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है. चर्चा है कि बीजेपी पूर्वांचल के दो नेता अजय महावर या अभय वर्मा के सिर पर दिल्ली का ताज पहना सकती है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी चौंकाने वाले फैसले ले चुकी है. माना जा रहा है कि दिल्ली के लिए भी मुख्यमंत्री पद का फैसला चौंकाने वाला हो सकता है. कयासों में सबसे ऊपर नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम है. इसी तरह छठी बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट भी मुख्यमंत्री और स्पीकर पद की रेस में चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सीएम या डिप्टी सीएम पूर्वांचल से जुड़े नेता को बना सकती है.