Delhi New CM: दिल्ली में BJP की नई सरकार का शपथ ग्रहण कब, सामने आई तारीख !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Feb 2025 02:36 PM (IST)
Hindi News:दिल्ली में नई सरकार के शपथ का सभी को इंतजार है। दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद भी बीजेपी सीएम पद का उम्मीदवार तय नहीं कर पाई। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं 19 और 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसमें बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।