Delhi New CM Announcement News : BJP के CM का ऐलान करने पहुंचे Virendra Sachdeva | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Feb 2025 07:07 PM (IST)
Delhi CM Name Announcement Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लगभग 15 दिन बाद अब नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है. दिल्ली की जनता में यह जानने की उत्सुकता है कि सीएम की कुर्सी किसको मिलेगी? हालांकि बीजेपी अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार रखे हैं. 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ बीजेपी सरकार का गठन होगा. इसे लेकर तैयारियां भी तेज चल रही हैं. इसी बीच बुधवार (19 फरवरी) को विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें विधायक दल के नेता के नाम की चर्चा के बाद मुहर लगेगी. गौरतलब है कि दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की टाइमिंग बदली गई थी. पहले 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना था, लेकिन इसे उसी दिन की सुबह 11.00 बजे शिफ्ट कर दिया गया है. यानी समारोह का समय बदला है, लेकिन तारीख वही है.