Delhi-NCR Weather: राजधानी Delhi में क़हर, 2 मौतें, गिरे Trees और Poles, Traffic जाम भी दिखा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 May 2025 10:08 AM (IST)
DELHI HEAVY RAINFALL: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज शाम मौसम में बदलाव आया, जिसके परिणामस्वरूप आंधी, बारिश और ओले गिरे। इस मौसमी घटनाक्रम के कारण दिल्ली में दो लोगों की जान चली गई; निज़ामुद्दीन में बिजली का खंबा गिरने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मृत्यु हो गई और गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त, कई स्थानों पर पेड़ और खंभे उखड़ने, दीवारें गिरने और गाड़ियों को नुकसान पहुँचने की सूचना है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ।