Delhi-NCR Pollution : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हाल बेहाल, स्कूल-कॉलेज बंद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Nov 2024 10:32 AM (IST)
Delhi-NCR Air Pollution Case: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के स्कूल बंद करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने सभी NCR के अंतर्गत आने वाले राज्यों से कहा है कि वो ग्रैप 4 के तहत लगी पाबंदियों तत्काल लागू करें. इस फैसले के बाद दिल्ली और ग्रुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है. GRAP-4 की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी स्कूल बंद को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, 'गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल 12वीं तक ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे. अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है