Delhi-NCR Earthquake: 'डर लगा था', लोगों ने महसूस किए तेज झटके, झज्जर केंद्र
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 10:30 AM (IST)
दिल्ली-NCR में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 9:04 बजे आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है, जो दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 से 4.10 के बीच मापी गई और गहराई 10 किलोमीटर थी। कम गहराई के कारण दिल्ली-NCR के इलाकों में झटके काफी तेजी से महसूस हुए। लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्हें काफी डर लगा और गाड़ियाँ भी हिलती महसूस हुईं। कुछ लोगों ने 'अपनी सेफ्टी' रखने और 'खुले एरिया' में जाने की सलाह दी। दिल्ली, मेरठ, शामली, हापुड़, बहादुरगढ़, जींद, गुरुग्राम और सोनीपत सहित कई शहरों में tremors महसूस किए गए। करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस होने से 'पैनिक' का माहौल बन गया। मौसम की मार और लगातार बारिश के बाद आए इन झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। हालांकि, विशेषज्ञों ने 'सावधान' रहने और 'घबराने' की आवश्यकता नहीं होने की बात कही है। 'Aftershocks' भी महसूस किए गए। यह घटना 'Global Warming' और 'मौसम में बदलाव' से जुड़े सवालों को भी उठाती है। लोगों को 'सुरक्षित' रहने और 'अफवाहों' से बचने की सलाह दी गई है।