Navratri Meat Ban: Delhi में BJP MLAs की मांग, बंद हों Meat Shops!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 01:58 PM (IST)
दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक यह मांग उठा रहे हैं। विधायक कर्नल सिंह ने इस मुद्दे को उठाया है, वहीं विधायक रविंद्र नेगी ने MCD को पत्र लिखकर मंदिरों और उनके आसपास मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवा ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने का आग्रह किया है। एक अज्ञात वक्ता ने रेस्टोरेंट और मीट की दुकान मालिकों से अपील की है कि वे आने वाले नौ दिनों के लिए अपनी दुकानें बंद रखें। उन्होंने कहा, "मेरे रेस्टोरेंट और मीट की दुकान वाले भाइयों से अनुरोध है कि आने वाले नौ दिनों के अंदर अपनी मीट की दुकानें बंद रखें... इन सभी इंटरनेशनल स्टोरों से भी अनुरोध करता हूँ कि हमारी पवित्रता सनातन धर्म का सम्मान कीजिए।" उन्होंने McDonald's, KFC, Domino's Pizzas और Burger King जैसे पश्चिमी सभ्यता के रेस्टोरेंट से भी सनातन धर्म का सम्मान करने का अनुरोध किया है।