क्या नेता क्या अभिनेता, Delhi, Mumbai, Bihar सब झेल रहे Third Wave का दंश
ABP News Bureau | 06 Jan 2022 09:24 AM (IST)
कोरोना संकट में भी जमकर हो रही हैं चुनावी रैलियों जिसमें नियमों की खुलकर उड़ाई जा रही हैं धज्जियां. दिल्ली, मुंबई, बिहार सभी जगह कई बड़े नेता और मंत्री कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. यही नहीं, कई अभिनेताओं के घर तक भी कोरोना पहुंच रहा है