दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार से अपील की है कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखा जाए, ताकि धार्मिक आस्था और पवित्रता का सम्मान किया जा सके। बीजेपी का कहना है कि यह समय श्रद्धा और भक्ति का है, और ऐसे में मीट की दुकानों का खुले रहना धार्मिक भावना के खिलाफ है।वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के इस प्रस्ताव पर तीखा पलटवार किया है। AAP ने कहा कि अगर बीजेपी को इतनी ही चिंता है, तो वह बड़े फास्ट फूड चेन जैसे KFC के स्टोर बंद करवाए, जो मीट पर आधारित होते हैं। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह केवल धार्मिक भावनाओं को भड़काकर सियासत करना चाहती है, जबकि उन्हें इस मुद्दे पर वास्तविक समाधान निकालने के बजाय राजनीति करने का सिर्फ एक और मौका मिल गया है।इस विवाद ने दिल्ली में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है, और धार्मिक मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
Delhi Meat Ban: नवरात्रों से पहले 'मीट शॉप ' बंद कराने की मांग पर BJP-AAP में बवाल | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Mar 2025 02:12 PM (IST)