Delhi Liquor Case मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, Manish Sisodia का नहीं है नाम
ABP News Bureau | 26 Nov 2022 10:31 AM (IST)
Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 को चार्जशीट दाखिल कर दी है. ये चार्जशीट कुल 7 लोगों के खिलाफ दायर की गई है. सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में ये आरोपपत्र दायर किया है. इसी कोर्ट में आबकारी नीति घोटाले की सुनवाई हो रही है.
सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि जिन 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है, उसमें 3 लोग पब्लिक सर्वेंट हैं. इसके साथ ही सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया है कि मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच चल रही है. मामले में जिन 7 लोगों के खिलाफ आपोपपत्र दायर किया गया है उनके नाम- विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, मुत्तथा गौतम, अरुण आर पिल्लई हैं. इसके अलावा सीबीआई ने एक्साइज के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.