Heavy Rain: Delhi-Gurugram में 'सिस्टम' की मार, जनजीवन बेहाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Sep 2025 12:58 PM (IST)
दिल्ली और गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है, जिससे नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, गुरुग्राम के कई इलाकों में भीषण जलजमाव देखा जा रहा है। सेक्टर 10 स्थित शीतला माता मंदिर परिसर और आसपास की सड़कें पानी में पूरी तरह डूब गई हैं। सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी भरा है, जिससे गाड़ियां खराब हो रही हैं और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। एक यात्री ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, "बहुत ही गंदा है। चारो तरफ पानी।" उन्होंने यह भी बताया कि वे पहली बार गुरुग्राम आए हैं और उन्हें ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं थी। एक खराब बस के चालक ने बताया कि इंजन में पानी घुस गया है और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। यह स्थिति केवल मौसम की मार नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी को उजागर करती है, जिससे आम जनता को मजबूरन जूझना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से पानी निकालने या राहत पहुंचाने की कोई कवायद नहीं दिखी है।