Delhi Encounter: Kalindi Kunj में पुलिस मुठभेड़, Kidnapping-Murder का आरोपी गिरफ्तार!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 01:41 PM (IST)
Delhi Encounter: Kalindi Kunj में पुलिस मुठभेड़, Kidnapping-Murder का आरोपी गिरफ्तार! दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोपी राजपाल को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 30 मई को राजपाल ने एक युवती का अपहरण किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें वह लड़की के हाथ-पैर बांधकर कंधे पर उठाकर ले जाता दिख रहा था। अपहरण के बाद उसने युवती की हत्या कर दी थी, पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है।