दिल्ली चुनाव: मतदाताओं के मुद्दे - सड़कें, पानी और किरायेदारों की समस्याएं | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मतदान कर रहे हैं. कालकाजी में सड़कों की खराब हालत मुख्य मुद्दा है, जबकि करावल नगर में बिजली, पानी और किरायेदारों की समस्याएं प्रमुख हैं. जंगपुरा सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिष्ठा दांव पर है. मतदाता अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान की उम्मीद के साथ वोट डाल रहे हैं. एबीपी न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट में विभिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं की राय और चुनावी माहौल का विस्तृत विवरण.
दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में से दीपक रावत इस वक्त हमारे साथ जुड़ रहे हैं। वहीं बलराम पांडे जो है वह दिल्ली के कालकाजी इलाके से हमारे साथ मौजूद है। ज़रा बलराम के पास पहले चलते और जानते हैं कालका जी क्या वोटर जो है। इस रफ्तार के साथ वोट करता वो नजर आ रहा है की मुद्दों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुँच रहा है। बिलकुल देखिए जो रफ्तार सुबह दिख रही थी मतदाताओं की, वो थोड़ी धीमी हुई है लेकिन अभी भी पोलिंग बूथों पर लगातार जो मतदाता है वो पहुँच रहे हैं। आपको सीधे तस्वीरों के माध्यम से दिखाएंगे कि किस तरीके से जो मतदाता है। वो पोलिंग बूथ पर पहुँच रहे हैं।हालांकि जो महिलाओं की संख्या है वो काफी ज्यादा अब पोलिंग बूथ पर दिखाई दे रही है और आप देख सकते हैं कि अभी भी मतदान करने के लिए लोग पहुँच रहे हैं। हम उनसे बात करेंगे कि आखिरकार किन मुद्दों को ध्यान में रखकर के वो मतदान करने पहुंचे और खास तौर से अगर बात की जाए। तो महिलाओं के क्या मु्द्दे हैं, क्या कहेंगे? इस बार कौन से ऐसे मु्द्दे हैं जिनको लेकर के आप लोग यहाँ पर वोटिंग करने पहुंचे हैं? वो नाम तो एक नेशनल राइट है भाई इसमें मु्द्दे क्या चाहिए? वोटिंग तो एक नेशनल राइट है, उसमें मु्द्दे क्या चाहिए, उसमें वोटिंग तो करनी है। आपके क्षेत्र के जो मु्द्दे हैं उसी हिसाब से आप कैंडिडेट को चुनते हैं। हमारे क्षेत्र के मु्द्दे ये हैं की कालका जी की सड़के अरे दी मोस्ट रिडिक्यूलस मतलब सबसे बेकार सड़के हैं पूरी दिल्ली में कालका जी की वो तो मैडम मैडम करके गयी हैं मतलब जब इलेक्शन आते हैं तब थोड़ी बहुत चेपिया लगाते हैं ये लोग उसके बाद कुछ नहीं नथ्थिंग नोबडी डज़ नथ्थिंग कूड़ा करकट एंड सड़क।