Delhi Elections 2025: 'झुग्गियों की जमीन ले लेंगे..'- BJP पर Arvind Kejriwal का बड़ा हमला
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 12 Jan 2025 01:36 PM (IST)
शकूर बस्ती की झुग्गियों से अरविंद केजरीवाल की थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस..केजरीवाल झुग्गी वासियों के लिए करेंगे ऐलान..केजरीवाल का आरोप अमित शाह ने झुग्गी वालों को झूठ बोला...चुनाव के बाद बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बनाया है-केजरीवाल अमित शाह ने कल आरोप लगाए थे कि केजरीवाल ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया, इसके जवाब में केजरीवाल झुग्गी वाले के बीच से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। दिल्ली में झुग्गी वोटरों को लेकर भी संग्राम तेज हो गया है..बीजेपी और आप के बीच किस कदर आर-पार की नौबत है..ये देखिए।