Delhi Elections 2025: दिल्ली में सीएम हाउस पर नोकझोंक के बीच संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज का धरना | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Jan 2025 01:09 PM (IST)
मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला, जिसमें पहले अरविंद केजरीवाल रहते थे, उसे PWD ने उनसे छीन लिया. आतिशी का कहना है कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है, ताकि उनके काम में बाधा डाली जा सके.दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही बंगला विवाद ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है. हालांकि, PWD ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बंगले का अलॉटमेंट रद्द कर दिया गया था, क्योंकि आतिशी ने समय सीमा के भीतर बंगले का कब्जा नहीं लिया. विभाग ने उन्हें दो अन्य आवासों का विकल्प भी दिया था, लेकिन उन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.