Delhi Election Result 2025 : प्रचंड जीत के बाद कुछ इस अंदाज में मुख्यालय पहुंचे मोदी | PM Modi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Feb 2025 07:00 PM (IST)
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 70 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. दिल्ली में दो दशक के बाद बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. यहां आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पार्टी के साथ महज 22 सीटें ही आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान कराया गया था. यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आप एक दशक से सत्ता में है जो फिर से जीत की राह देख रही है. वहीं, बीजेपी 26 वर्षों से जीत का सूखा झेल रही है और वापसी का जोर लगाए हुए हैं. कांग्रेस एक दशक से सरकार से दूर है और चुनाव प्रचार में उसने भी अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की.