Delhi Election: बीच PC में केजरीवाल के सामने इलाज की गुहार लगाने पहुंचा शख्स,फिर जो हुआ..
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Jan 2025 11:23 AM (IST)
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस वार्ता के दौरान आयुष्मान भारत योजना को लेकर बीजेपी को घेर रहे थे, तभी एक अजीब वाक्या हुआ। एक शख्स अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गया और इलाज की गुहार लगाने लगा। उसने अपने पेट की परेशानी का जिक्र करते हुए केजरीवाल से इलाज मुहैया कराने की अपील की। शख्स की हालत देखकर अरविंद केजरीवाल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा, "भाई हो मेरे, तुम्हारा उत्तम उपचार करवाएंगे।" केजरीवाल का यह बयान शख्स के प्रति उनकी सहानुभूति और तात्कालिक सहायता के इरादे को दर्शाता है। यह घटना प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अप्रत्याशित मोड़ लाने के साथ-साथ दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित कर गई।