Delhi Election 2025: राजधानी में सुरक्षा मामले को लेकर महिलाओं ने आप और केंद्र सरकार पर क्या कहा?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jan 2025 04:59 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर खास शो 'दिल्ली का चौधरी' का कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से खास पेशकश...सबसे VVIP विधानसभा सीट है नई दिल्ली...नई दिल्ली में आता है कनॉट प्लेस का ये इलाका...नई दिल्ली से केजरीवाल AAP के उम्मीदवार तो वहीं केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से उम्मीदवार हैं प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा...केजरीवाल नई दिल्ली से 3 बार विधायक रहे चुके है... आइए जानते है क्या हैं आम जनता के मुद्दे जिन पर देंगे को वो वोट