Delhi election 2025: 'लोग अब खुद को कट्टर इमानदार नहीं कहते..'- मोहरे वाले बयान पर Sandeep Dikshit
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jan 2025 01:36 PM (IST)
केजरीवाल के कांग्रेस को बीजेपी का मोहरा कहने वाले बयान पर संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है। दीक्षित ने कहा, "लोग अब खुद को कट्टर ईमानदार नहीं कहते," और केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उनका यह बयान राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की सफाई पर कहा, "यदि वे दिल्ली आकर AAP पर हमला करते हैं तो उनका स्वागत है।" इसके अलावा, दीक्षित ने यह भी कहा कि केजरीवाल को साढ़े 9 साल बाद जाटों की याद आ रही है, जबकि पहले वे कभी उनकी बात नहीं करते थे। संदीप दीक्षित ने केजरीवाल के इस बयान को राजनीति से प्रेरित और पार्टी के भीतर की असहमति को छिपाने की कोशिश बताया।