Delhi Election 2025: BJP आज शाम या कल सुबह तक जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jan 2025 02:58 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी की दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट आज शाम या कल तक जारी हो सकती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक चल रही है, जिसमें दिल्ली की बाकी 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार शामिल हैं, जो उम्मीदवारों का चयन करेंगे। दिल्ली में पहले चरण की सूची जारी होने के बाद अब दूसरी लिस्ट की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी की तरफ से यह उम्मीद जताई जा रही है कि उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई महत्वपूर्ण नामों की घोषणा की जा सकती है, जो चुनावी रण में पार्टी की ताकत बढ़ाएंगे।