Delhi E-Rickshaw Fire: Dilshad Garden में चार्जिंग के दौरान E-Rickshaw में आग, 2 लोगों की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 09:09 AM (IST)
दिल्ली में दिलशाद गार्डन के पास बीती रात चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में आग लगने से एक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इस आग में दो ई-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गए; दमकल विभाग को कौड़ी कॉलोनी से रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग बुझाने के बाद देखा तो घटनास्थल पर "दो ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और दो शव" मौजूद थे; यह घटना इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की पिछली घटनाओं की याद दिलाती है।