Delhi Crime Report: कूड़े के विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की हत्या, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Dec 2025 01:03 PM (IST)
दिल्ली के संगम विहार इलाके से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। कूड़े को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। आपसी झगड़े के दौरान चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय इरशाद लॉ की पढ़ाई कर रहा था और परिवार का होनहार सदस्य माना जाता था। वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि छोटे-छोटे विवाद कैसे हिंसा में बदल जाते हैं और रिश्तों को खून में डूबो देते हैं।