Delhi Crime: नाबालिग से दरिंदगी-हत्या, Naushad फरार, Delhi Police की कई शहरों में रेड
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jun 2025 02:05 PM (IST)
दिल्ली में एक नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी को लेकर लोगों में गुस्सा है। उत्तर पूर्वी Delhi के Nehru Bihar इलाके में 9 साल की एक बच्ची के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची का शव पड़ोस में एक बंद मकान में सूटकेस में मिला। आरोपी Naushad की तस्वीर सामने आई है और Delhi Police ने उसकी तलाश के लिए Delhi, Meerut, Aligarh, और Ghaziabad में छापेमारी शुरू की है। लोगों में इस घटना के प्रति आक्रोश है और उनका कहना है कि "आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।" Delhi Police ने POCSO Act के तहत केस दर्ज किया है।