Delhi Crime: एकतरफा प्यार में Mehak का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 02:12 PM (IST)
Delhi Crime: एकतरफा प्यार में Mehak का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार 18 वर्षीय छात्रा महक जैन की दिल्ली के संजयवन में चाकू से हत्या कर दी गई और शव जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने B.Com के छात्र अर्शकृत को गिरफ्तार किया है; आरोपी का कहना है कि महक ने उसे धोखा दिया था, इसलिए उसने पहले गला घोंटकर और फिर चाकू से वार कर हत्या की। दूसरी घटना में, उत्तर प्रदेश के अमेठी में रिफाइंड तेल का टैंकर पलटने पर ग्रामीणों ने तेल लूटा।