Delhi Crime: मासूम से दरिंदगी, फरार आरोपी, सियासी सवाल, E-Rickshaw आग में 2 मौतें
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 09:19 AM (IST)
दिल्ली में 9 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी और हत्या के आरोपी नौशाद की फरारी पर लोगों में आक्रोश है; दिल्ली पुलिस की सात टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा है, जबकि दिल्ली की पूर्व सीएम महातीशी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सवाल किया, “अमित शाह जी दिल्ली पुलिस आपके अधीन है तो फिर हमारी बेटियां सुरक्षित क्यों है? आप कब तक चुप रहेंगे? देश और दिल्ली को जवाब चाहिए।” इसके अतिरिक्त, दिल्ली के दिलशाद गार्डन में ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान आग लगने से दो लोगों की मृत्यु हुई और यूपी के शामली में पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ा।