Delhi Crime: Nehru Vihar में 9 साल की Minor का Rape, Murder, Suitcase में Body मिली
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jun 2025 10:41 AM (IST)
Delhi Crime: Nehru Vihar में 9 साल की Minor का Rape, Murder, Suitcase में Body मिली उत्तर पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में एक 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव एक सूटकेस में पड़ोस के बंद मकान से मिला। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में कई टीमें बनाकर जुटी हुई है; एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, बच्ची आरोपी को 'मामू' कहकर पुकारती थी। इस जघन्य घटना से इलाके के निवासियों में भारी गुस्सा और दुख व्याप्त है, और वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।