Delhi Coaching Accident: आईएएस कोचिंग सेंटर में हुआ मौत का तांडव । ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Jul 2024 05:06 PM (IST)
दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोग सकते में हैं.पानी से लबालब भरे इस कमरे में छात्रों को बचाने की जंग चल रही है…पानी निकालने के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगी हैं… पाइप है…बचाव दल का पूरा अमला जद्दोजहद कर रहा है…कि किसी तरह इसमें फंसे छात्रों की सांसें थमने से बचा ली जाए..लेकिन अफसोस सिस्टम ने दम तोड़ दिया..और तीन जिंदगियां इस सैलाब में समा गईं. विद्यार्थी ने बताया कि देखते ही देखते बेसमेंट में पांच फुट से बारह फूट पानी भर गया था और बाहर निकलने का एक ही रास्ता होने के कारण सेंटर बना डेथ सेंटर.