Delhi Building Collapse: Seelampur में 4-मंजिला इमारत गिरी, कई लोग फंसे, रेस्क्यू जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:06 AM (IST)
दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीलमपुर की जनता कॉलोनी में गली नंबर पांच में एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। यह हादसा सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर हुआ, जिसकी सूचना फायर विभाग को मिली। यह 30 से 35 गज का मकान था। फायर विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मलबे से अब तक तीन से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इस संबंध में जानकारी मिली है कि "सुबह 7:05 पर जो फायर विभाग है उससे सूचना मिलती है। 30 से 35 गज का ये जो मकान है ये भरभराकर अचानक से गिर जाता है और अब तक जो फायर विभाग की तरफ से लगातार राहत बचाव जो कार चल रहा है उसमें तीन से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और हॉस्पिटल ले जाया गया है।" हालांकि, अभी भी कई और लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और अधिकारी मौजूद हैं। राहत बचाव का काम लगातार जारी है। इमारत किस वजह से गिरी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह इलाका काफी कंजस्टेड है और गलियां भी सक्रिय हैं। आसपास के मकानों पर इस हादसे का क्या असर पड़ा है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।