Delhi Breaking News : AAP पर हमला...रेखा सरकार लेगी बदला? जो AAP के साथ...अब होंगे 'साफ'? ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Feb 2025 02:45 PM (IST)
कल 26 साल के बाद दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार का गठन हो गया....मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है...और अब दिल्ली सरकार एक्शन में नजर आ रही है...कल कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश किया जाएगा....और अब बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसे लेकर बड़ी जानकारी दी है.. 24 फरवरी को सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा...स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा....और उसके अगले ही दिन 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश किया जाएगा...फिर 27 फरवरी को CAG रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा होगी..