Delhi Blast News Update: अल फलाह के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी से जुड़े तार- सूत्र
जब बच्चे होमवर्क पूरा नहीं करते...या फिर शैतानी करते हैं...तो स्कूल में टीचर उनकी पिटाई करते हैं...ये आम बात है...लेकिन यूपी के जौनपुर में एक प्राइवेट स्कूल में जिस तरह एक महिला टीचर ने बच्चों की पिटाई की...वो सवालों के घेरे में है...इसकी वजह क्या है...ये आपको आगे बताएंगे... लाल किले के पास हुए धमाके के तार अल फलाह यूनिवर्सिटी तक जाकर जुड़े थे...अब इस यूनिवर्सिटी को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है...जो हैरान करने वाला है...ये खुलासा जमीन सौदे से जुड़ा है... जिसकी जांच तेज हो गई है... पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं...उससे पहले बाबरी मस्जिद का मुद्दा गरम है...और इसे तूल दे रहे हैं टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर...अब हुमायूं कबीर ने मुस्लिमों को लेकर ऐसी आंकड़ेबाजी की है...जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है... और बात करेंगे उत्तरप्रदेश की...जहां चल रही SIR प्रक्रिया को अखिलेश यादव ने आरक्षण वाली दिशा दे दी है... अखिलेश यादव ने कह दिया कि आने वाले समय में आरक्षण भी छीना जाएगा...इसके पीछे उन्होंने क्या तर्क दिया... ये भी आगे आपको विस्तार से बताएंगे...