Delhi Blast News: दिल्ली में कल CRPF स्कूल के बाहर हुए हमले के बाद क्या है ग्राउंड पर हालात?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 Oct 2024 03:04 PM (IST)
दिल्ली में बीते दिन सुबह करीब 7:30 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ जिसने हड़कंप मचा दिया। गनीमत ये कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इस घटना से साफ है कि संदिग्ध संडे को बॉम्ब ब्लास्ट कर के संदेश देना चाहते थे। याद दिला दें कि मई महीने में 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके को लेकर धमकीभरे ईमेल आए थे।जांच एजेंसियां इस एंगल से भी इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं।