Delhi Blast: मिल गए सबूत, J&K पुलिस ने आतंकियों के ठिकानों पर ऐसे किया कब्जा | Bomb Blast
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Nov 2025 03:58 PM (IST)
दिल्ली धमाके का नया सीसीटीवी वी़डियो सामने आया है...जिसमें धमाका होता हुआ नजर आ रहा है... सीसीटीवी में देख सकते हैं कि शाम का वक्त है... लाल किले के आस- पास भारी जाम लगा है...चारों तरफ गाड़ियों की कतार नजर आ रही है...तभी तेज धमाका होता है... और पूरा इलाका दहल जाता है...ये सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि किसी को पता तक नहीं चलता... ये दिल्ली धमाके का सबसे नया वी़डियो है... जिसमें धमाके से पहले कैसी तस्वीर थी और धमाका कैसे हुआ ये सब दिखाई दे रहा है...