Delhi Blast Case: PoK से आया था दिल्ली धमाके का ऑर्डर ! | Red Fort Blast | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Nov 2025 09:03 PM (IST)
Hindi News: दिल्ली आतंकी हमले से जुड़ी जांच में आज चौंकाने वाले खुलासे हुए.. 2 हफ्तों की जांच के बाद आखिरकार पुलिस को वो आतंकी मिल गया..जिसने फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल को एक्टिव करवाया था..जैश ए मोहम्मद के जिस कमांडर के नाम से सबसे पहले जम्मू कश्मीर में पोस्टर लगे थे..जिसके बाद से गिरफ्तारियां हुई थीं..उस कमांडर की तस्वीर पहली बार सामने आई2 हफ्तों की जांच के बाद आखिरकार पुलिस को वो आतंकी मिल गया..जिसने फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल को एक्टिव करवाया था..जैश ए मोहम्मद के जिस कमांडर के नाम से सबसे पहले जम्मू कश्मीर में पोस्टर लगे थे..जिसके बाद से गिरफ्तारियां हुई थीं..उस कमांडर की तस्वीर पहली बार सामने आई