Delhi Blast Case Breaking: कार धमाका करने से पहले दिल्ली में उमर 14 दिन तक घूमा था | ABP News
दिल्ली में लालकिला के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे इलाके को दहला दिया. धमाका इतना ज़ोरदार था कि जमीन करीब 40 फीट नीचे तक हिल गई. यह बात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने साफ-साफ दिखा दी है, जिसमें धमाके की तेज कंपकंपी और लोगों की घबराहट साफ दिखाई देती है.धमाके के कुछ ही सेकंड बाद लालकिला मेट्रो स्टेशन के अंदर लगे कैमरों ने जो तस्वीरें रिकॉर्ड कीं, वे इस बात की तस्दीक करती हैं कि झटका बेहद तेज था. स्टेशन पूरी तरह अंडरग्राउंड है, फिर भी अचानक आए कंपन ने दीवारों, खंभों और दुकानों के शटर तक को हिला दिया.धमाका ऊपर सड़क पर हुआ, लेकिन उसका असर सीधे नीचे चल रहे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचा. अंदर मौजूद फूड शॉप्स में रखे सामान में कंपन इतनी तेज थी कि बोतलें, पैकेट और काउंटर पर रखी चीजें हिलने लगीं. फुटेज में लोग पहले सहमे नजर आते हैं और फिर कुछ ही सेकंड में भागने लगते हैं. स्टाफ भी घबराकर बाहर की ओर दौड़ता दिखाई देता है.