Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर J&K पुलिस से पूछे गए 5 चौंकाने वाले सवाल! | Red Fort Bomb Blast Case
दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे लाल किले के पास चलती गाड़ियों के बीच ही कार में बम फटा. फुटेज में धमाके से पहले कार की हरकतें और आसपास का माहौल स्पष्ट दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक आई 20 कार नजर आ रही है जो पार्किंग से निकलते ही ब्लास्ट हो जाती है. चांदनी चौक की निगरानी कर रहे CCTV कंट्रोल रूम में कैद इस फुटेज में धमाके का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है. फुटेज में लाल किले के पास का वह जगह स्पष्ट दिख रही है, जहां घटना हुई. शाम 6 बजकर 50 मिनट का यह वीडियो चार विंडो वाले CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. फुटेज में उस समय भीड़-भाड़ और आवाजाही दिखाई दे रही है और इसी बीच अचानक एक जोरदार धमाका होता है, जिसे CCTV कंट्रोल रूम में पूरी तरह कैद किया गया.
























