Delhi Ashram Case:छेड़छाड़ का आरोपी स्वामी Chaitanyanand फरार, 17 छात्राओं के बयान दर्ज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 01:18 PM (IST)
दिल्ली के एक नामी आश्रम में गंदा खेल चल रहा था, जिसका पर्दाफाश हुआ है. आश्रम की काली हकीकत सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आश्रम में पढ़ने वाली 17 लड़कियों ने पुलिस के सामने वहां हो रही गंदी हरकतों का राज़ खोला है. पीड़ित छात्राएं आश्रम में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने संचालक स्वामी चैतन्यनंद पर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद स्वामी चैतन्यनंद फरार हो गया है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि स्वामी चैतन्यनंद ना सिर्फ अश्लील मैसेज भेजता था, बल्कि उनके साथ अश्लील हरकतें भी किया करता था. पुलिस ने आरोपी बाबा की एक लग्जरी कार भी बरामद की है, जिस पर फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट लगी थी. स्वामी चैतन्यनंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी, जिसके बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. आरोपी पर 2009 और 2016 में भी यौन शोषण के मामले दर्ज हुए थे.