Ashram Scandal: Vasant Kunj के Baba पर छात्राओं से 'छेड़छाड़' का आरोप, बाबा फरार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 09:34 PM (IST)
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज स्थित एक आश्रम के प्रमुख चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का कहना है कि चैतन्यनंद सरस्वती उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था और गलत तरीके से छूता था. पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से 17 छात्राओं ने चैतन्यनंद पर अश्लील मैसेज भेजने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों पर भी छात्राओं को दबाव डालकर चैतन्यनंद की गलत मांगें मानने के लिए कहने का आरोप है. आरोपों के बाद चैतन्यनंद सरस्वती फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है और उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. जांच में पता चला है कि बाबा का साल 2009 और 2016 में भी यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ था. आश्रम के कॉलेज के बेसमेंट से एक लग्जरी कार मिली है जिस पर फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट लगी थी. इस मामले पर संत समाज ने कहा है कि "संत समाज कभी भी ऐसे कृत्य के लिए समर्थन नहीं करेगा." पुलिस बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.