Delhi : फर्जी वोटिंग के आरोप निराधार, AAP-BJP में तनातनी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Feb 2025 02:31 PM (IST)
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बुर्के में महिलाओं से फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया, जिसे दिल्ली पुलिस ने निराधार बताया. वहीं AAP मंत्री सौरव भारद्वाज ने पुलिस पर वोटरों को रोकने का आरोप लगाया है. ग्रेटर कैलाश सीट पर दोनों दलों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर पुलिस का बयान सामने आ गया।फर्जी वोटिंग का आरोप निराधार ये पुलिस की तरफ से कहा जा रहा हैं दिल्ली पुलिस तिलमपुर में स्थिति नियंत्रण में हैं।ये दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा जा रहा हैं...देखिये जो आरोप लगाये गए थे और ये आरोप बी जे पी के उम्मीदवार की तरफ से लगाये गए थे..दिल्ली पुलिस की तरफ से इन आरोपों को सिरे से खारिज किया गया हैं...दिल्ली पुलिस कह रही हैं आरोप निराधार बिना किसी आधार के ये आरोप लगाए गए ये दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा जा रहा हैं......बीजेपी के जो उम्मीदवार हैं उन्होंने आकर सनसनी फैला दी थी....उनकी तरफ से आरोप लगाए गए की पड़ोसी राज्य के लोनी से लाकर बुर्के में यहाँ पर महिलाओं से वोटिंग करवाई जा रही हैं और जब इस तरीके के उन्होंने आरोप लगाए तो मामला सियासी तौर पर सीरमपुर में गरमा गया...सीधे आम आदमी पार्टी और बी जे पी के समर्थक जो है वो आमने सामने आ गए...लेकिन मौके पर पुलिस बल की तैनाती पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से मामला शांत किया और अब पुलिस की तरफ से बड़ा बयान आया है...फर्जी वोटिंग का आरोप मेरा आधार ये दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है...और इस बीच वोटिंग के बीच दिल्ली पुलिस पर सौरव भारद्वाज ने आरोप लगा दिया हैसौरव भारद्वाज आप जानते हैं आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेर कैलाश सीट से फिर से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं हमारे वोटर्स को रोकने की कोशिश ये सौरव भारद्वाज कह रहा है जहाँ हमारे वोटर्स ज्यादा हैं वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से कर दी गई है चुनाव आयोग से पुलिस की शिकायत करेंगे सौरव भारद्वाज की तरफ से ये बड़ा बयान दिया गया है
- हिंदी न्यूज़
- वीडियो
- न्यूज़
- Delhi : फर्जी वोटिंग के आरोप निराधार, AAP-BJP में तनातनी | ABP NEWS
TRENDING VIDEOS
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.