Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में प्रदूषण हालात अभी भी बद से बदतर, AQI गंभीर श्रेणी में
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Nov 2024 12:05 PM (IST)
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक होता जा रहा है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली और एनसीआर के आसमान पर धूल और धुएं का गुबार छाया हुआ है, जिससे शहर का दम घुटने लगा है। बढ़ते प्रदूषण और घने स्मॉग के कारण राजधानी दिल्ली बुरी तरह जकड़ी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के आसपास बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक माना जाता है। इस गंभीर स्थिति के कारण दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इससे लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, खासकर अस्थमा और सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह स्थिति और भी विकट हो सकती है।