Defence Expo 2022: 'Gujarat की धरती पर सशक्त, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत का महोत्सव'- PM मोदी
ABP News Bureau | 19 Oct 2022 03:41 PM (IST)
Defense Expo 2022: गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया है. इस समारोह में PM Modi ने बिना नाम लिए Pakistan को चेतावनी दी है. इस एक्सपो में रणनीतिक, सामरिक हथियार प्रणालियों, रक्षा उपकरणों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन होगा. यह आयोजन का 12वां संस्करण है जो 'पथ से गौरव' विषय पर आयोजित किया गया है.