Sonali Phogat की 'Death Diary' से खुलेगा मौत का राज ? | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 02 Sep 2022 08:42 PM (IST)
हरियाणा बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनाली फोगाट के घर से जो तीन लाल डायरियां मिली हैं उनसे अभिनेत्री की मौत का राज पता चला सकता है. इन डायरियों (Diary) में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) के जरिये दिए गए पैसों का बहीखाता है यानी जो पैसे सोनाली ने सुधीर को दिए, वो पैसे सुधीर ने आगे कहां-कहां दिए इस बात का जिक्र है.