Patna Crime: Bihar के Patna में एक अधिकारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jan 2024 01:04 PM (IST)
बिहार के एक उप नगर आयुक्त अरविंद सिंह पर रात को बदमाशों ने पटना में जानलेवा हमला कर दिया. जानलेवा हमला करने वाले नशे में थे. आरोप है कि हमलावरों में एक युवक खुद का नाम तनुज यादव बता रहा था. वो युवक कह रहा था कि नागेंद्र यादव का बेटा हूं. जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना.