Dawood Ibrahim के भाई Iqbal Kaskar को ED ने किया गिरफ्तार, वकील ने बताया- क्या आरोप लगाए गए हैं?
ABP News Bureau | 19 Feb 2022 02:02 AM (IST)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके क़रीबियों के ख़िलाफ़ दर्ज मनी लॉड्रिंग मामले में ED ने दाऊद के भाई इक़बाल कासकर को आज गिरफ़्तार कर लिया. ED ने इक़बाल को आज ED कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे 7 दिनों की ED कस्टडी में भेज दिया है.