Dattatreya Hosabale Statement: 'सनातन की आत्मा के साथ अपमान', Jagdeep Dhankhar का बड़ा बयान |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 Jun 2025 05:46 PM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने संविधान से 'सोशलिस्ट' और 'सेक्युलर' शब्द हटाने की मांग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'दीज़ वर्ड्स हैव बीन एडेड एस नसूर' और यह 'सनातन की आत्मा के साथ अपमान' है. उपराष्ट्रपति ने यह भी बताया कि भारत को छोड़कर किसी अन्य देश ने अपनी प्रस्तावना में बदलाव नहीं किया है
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने संविधान से 'सोशलिस्ट' और 'सेक्युलर' शब्द हटाने की मांग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'दीज़ वर्ड्स हैव बीन एडेड एस नसूर' और यह 'सनातन की आत्मा के साथ अपमान' है. उपराष्ट्रपति ने यह भी बताया कि भारत को छोड़कर किसी अन्य देश ने अपनी प्रस्तावना में बदलाव नहीं किया है