Darjeeling Landslide: दार्जिलिंग में 'Landslide', 2 की मौत, कई फंसे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 12:18 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भूस्खलन से बड़ा हादसा हुआ है। प्रशासनिक तौर पर दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार मलबे में दबकर 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोग घायल हुए हैं और मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। कल से हो रही लगातार बारिश ने दार्जिलिंग में स्थिति गंभीर बना दी है। एक पुल भी नदी के तेज बहाव के कारण टूट गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अक्टूबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी और समय लगने की उम्मीद है क्योंकि बारिश लगातार जारी है।