गंगा में आएगा खतरनाक तूफान, मैदानी इलाकों में लाएगा महाविनाश !
ABP News Bureau | 17 Sep 2023 11:25 PM (IST)
न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में बड़ा खुलासा किया... 2050 तक गंगा के तटीय क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय तूफानों की तीव्रता 20 प्रतिशत बढ़ जाएगी.. अध्ययन में गंगा और मेकांग नदी को शामिल किया गया.. बताया गया है कि अगले कुछ सालों में गंगा और मेकांग नदी वाले मैदानी इलाके हैं, जिनमें आएंगे तेज तूफान..